अच्छाई हमेशा रहेगी....

फिर ब्लास्ट हुआ, फिर बच्चे मारे गये....

"लोग बोलेंगे वो तो पाकिस्तान में हुआ...पाकिस्तानी बच्चे मारे गये...हमारे तो नहीं थे...और पाकिस्तान के साथ तो ऐसा ही होना है..,अपने किये कर्म तो निकलेंगे न ।"

नहीं...जो मारे गये वो सिर्फ़ बच्चे थे...इंसानी बच्चे...
देश कोई भी हो, लेकिन अब ये दुनियां सिर्फ दो ही तरह की विचारधाराओं की है...एक इंसानियत की और दूसरी जानवरियत की ।
इस बात को हर मुल्क को समझना होगा क्योंकि किसी भी मुल्क का आम इंसान नफ़रत और दहशत कभी नहीं चाहता ।

घटनाएं बहुत दर्द देती हैं...

ये जो कुछ भी होता है सिर्फ इसलिये कि इंसानियत को डराया जा सके..अच्छाई को डराया जा सके...।
लेकिन उन मुट्ठी भर लोगों शायद ये नहीं मालूम कि इंसानियत और अच्छाई ईश्वर की वो दिव्य रचनाएं हैं जो मुट्ठी भर बुराई से तो नहीं मिटने वालीं...तुम कुछ चींटियों से हम पहाड़ तो नहीं कटने वाले...अच्छाई ज़िंदा है और रहेगी ।

RIP इंसानों ।

प्रेम में सूरज सा तपा मन लेकर,
रोज दुनियां को मुहब्बत का उजाला देंगे,
इक तरफ़ तुम तुम्हारी सोच से नफ़रत बांटों
इक तरफ़ हम तुम्हें नफ़रत में मलाला देंगे ।

- जितेन्द्र परमार

Comments

Popular posts from this blog

जल्दी सूरज निकलेगा....

The Bonding

New Age Smart Phone