ख़ामोशी भी बोलती है...

ख़ामोशी भी बोलती है...


सुन पाओगे तुम.... ??


झुकी हुई पलकें..


कांपते हुए होंठ...


उखड़ती हुई साँसें...


बहती हुई आँखें...


ठहरे हुए कदम...


दबे हुए से गम...


सब बोलते हैं...

इन अहसासों के धागों को बुन पाओगे तुम...???

हाँ ..ख़ामोशी भी बोलती है....
सुन पाओगे तुम...???? 




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

जल्दी सूरज निकलेगा....

The Bonding

New Age Smart Phone