Posts

Showing posts from May, 2016

आज भी हँसता रहता है..

वो गालों के गहरे डिंपल, वो उलझी उलझी से ज़ुल्फ़ें वो बच्चों से बेवाक हँसी, वो छोटी छोटी सी आँखें वो मस्ती, वो अल्हडपंती वो नटखटपन, वो नौटंकी ये सबकुछ आँखों से अक्सर, बेवक्त बरसता रहता है मेरी पलकों के नीचे कोई, आज भी हँसता रहता है।

रिजल्ट आने से पहले

प्यारे दोस्तों, आज आपका रिजल्ट आने वाला है, और मैं समझ सकता हूँ कि आज सुबह से ही आपके मन में क्या क्या चल रहा होगा। आज का दिन रोज जैसा नहीं होगा, घड़ी में 4 तो रोज बजते हैं लेकिन आज ज़रा देर से बज रहे होंगे, क्योंकि आप  चाह रहे हैं कि जल्दी बज जायें...,आज भूख भी ज़रा कम ही लगी होगी या लगी ही ना होगी...,आज आप सुबह से ही घर में थोड़े ज्यादा आज्ञाकारी हो रहे होंगे, ख़ासकर पापा के सामने...। ये सबकुछ आज हो रहा होगा, क्योंकि आज वो दिन है जहाँ आपके और कॉलेज के बीच बस एक परिणाम है, जी हाँ वही कॉलेज जिसके सपने आपने हिंदी फ़िल्में देखकर सजाये हैं.., वो फ़िल्मे जिनमेँ पढ़ाई छोड़कर सब दिखाया जाता है । लेकिन दोस्तों सही मायनों में आज आपके अंदर जो उथलपुथल है उसे मैं महसूस कर रहा हूँ, और उस दबाव को भी जो आप पर है..,दबाव हर हाल में पास होने का.., ना सिर्फ पास होने का बल्कि अच्छे नंबरों से पास होने का । आज आप में से जिनके पेपर अच्छे गये थे वो तो फिर भी ठीक होंगे लेकिन जिनके थोड़े से भी बिगड़े उनकी स्थिति क्या होगी मैं बहुत अच्छे से समझ पा रहा हूँ । तो दोस्तों, जो लोग आज पास होते हैं उन्हें मेरी तरफ़ से आने व